Gaya News : यौनशोषण के पीड़ितों के बचाव व पुनर्वास पर हुई चर्चा

Gaya News : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ,पटना के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के दिशा निर्देश पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:33 PM

गया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ,पटना के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास की देखरेख में मानव तस्करी व यौन शोषण पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर यौन शोषण के पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से डिप्टी चीफ एल ए डी सी के के पाठक व एसएलओ संदीप तथा जनसाहस टीम राज्य समन्वयक माजिद शोएब, रवींद्र तथा नवादा जिले के समन्वयक मोहम्मद सद्दाम और गया के जनसाहस की पूरी टीम शामिल थी. इस मौके पर केके पाठक ने मानव तस्करी को रोकने तथा उनके बचाव पर विस्तार से बताया. एसएलओ संदीप ने इसके प्रोटेक्शन पर चर्चा की. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के कर्मचारी विकास कुमार, हारून रशीद, प्रतुल कुमार, हादी अकरम, अनिल कुमार पारा लीगल वॉलिंटियर जुल्फिकार अंसारी, परमानंद व श्वेता कुमारी भी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version