Gaya News : जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारी के साथ की बैठक

Gaya News : 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गया व्यवहार न्यायालय, गया के सभागार में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:19 PM

गया. 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गया व्यवहार न्यायालय, गया के सभागार में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया मदन किशोर कौशिक ने की. इस बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष के द्वारा चिह्नित मामलों में नोटिस निर्गत करने एवं ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है. सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने कोर्ट के चिह्नित मामलों को चौकीदार व पारा लीगल वाॅलेंटियर के माध्यम से नोटिस का तामिला करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि इस अवसर का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाते हुए लोग अपने विरुद्ध लंबित आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन कराये. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी व अन्य न्यायिक दंडाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version