Gaya News : जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज
Gaya News : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हुआ.
गया. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हुआ. गया कॉलेज खेल परिसर में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कुल 19 विधाओं में 12 सितंबर तक चलनेवाली प्रतियाेगिता शहर के पांच स्थानों पर होगी. इसमें स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्ग के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए. इसी प्रतियोगिता के आधार पर राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए गया टीम की घोषणा की जायेगी. सभी प्रखंडों के लगभग 1000 बालक-बालिका खेल परिसर में उपस्थित थे. अंडर-14 आयु वर्ग की विधाओं में एथलेटिक्स, कबड्डी,खो-खो, बैडमिंटन व फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मंत्री डॉ कुमार ने इस स्टेडियम में मार्चपास्ट की सलामी ली. ड्रम बीट पर मार्चपास्ट का बच्चों द्वारा प्रर्दशन अद्भुत था. अपने-अपने विद्यालय के झंडा, बैनर के साथ खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित व अनुशासित ढंग से चल रहे थे. मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग इस देश के कर्णधार हैं, आप अगर ईमानदारी से एक खेल भाव के साथ लक्ष्य लेकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है. खिलाड़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए मेडल लाओ, नौकरी पाओ व अन्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं. सरकार पूरे राज्य में विभिन्न आउटडोर व इंडोर स्टेडियम बना रही है. जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. बाल भवन किलकारी के बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वागत गान व झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. खो – खो मैदान में मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व नारियल फोड़ खो – खो अंडर 14 का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है