18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : मेला क्षेत्र के हर सरोवरों में नाव के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर

Gaya News :पितृपक्ष मेला की तैयारी काे अंतिम रूप देने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने साफ-सफाई, पेयजल व स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

गया. पितृपक्ष मेला की तैयारी काे अंतिम रूप देने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने साफ-सफाई, पेयजल व स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी नदी व तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध है. इस दृष्टिकोण से सभी सरोवरों नदी तालाब में एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था रखी गयी है, ताकि कहीं कोई डूबने की घटना नहीं हो सके. सूर्यकुंड, पिता महेश्वर, ब्रह्मसरोवर में चार-चार एसडीआरएफ की टीम, चार-चार गोताखोर व एक-एक नाव दिया गया है. रामशिला, प्रेतशिला में दो- दो एसडीआरएफ की टीम, चार- चार गोताखोर दिया गया है. वैतरणी सरोवर में चार एसडीआरएफ की टीम चार गोताखोर व एक नाव दिया गया है. सीता कुंड एवं देवघाट में 12-12 की संख्या में एसडीआरएफ की टीम, दो-दो नाव एवं 10- 10 गोताखोर दिये गये हैं रुक्मिणी तालाब में दो-दो एसडीआरएफ की टीम चार-चार गोताखोर एवं एक नाव दिये गये हैं.

साफ-सफाई को लेकर डीएम ने दिया निर्देश

इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण, मंदिर परिसर, देवघाट संपूर्ण एरिया व सीताकुंड संपूर्ण एरिया में लगातार सफाई की व्यवस्था रखें. विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं. इस प्रकार हर दिन लाखों-लाख की संख्या में पिंडदानी अपना पिंड छोड़ते हैं, इस कारण फिसलन की संभावना बनी रहती है. इन क्षेत्रों में सफाई की बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है. साथ ही सफाई व्यवस्था का निरंतर मॉनिटरिंग भी करना अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें