Gaya News : डीएम ने जनता दरबार में सुनी 200 लोगों की शिकायतें
Gaya News : उपचुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस कारण शुक्रवार को डीएम का जनता दरबार स्थगित था. इसके बावजूद समाहरणालय परिसर में काफी संख्या में फरियादी पहुंच गये.
गया. उपचुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस कारण शुक्रवार को डीएम का जनता दरबार स्थगित था. इसके बावजूद समाहरणालय परिसर में काफी संख्या में फरियादी पहुंच गये. फरियादियों को आया देख डीएम डॉ त्यागराजन ने बारी-बारी से फरियादियों को सभागार में बुला कर शिकायतें सुनना शुरू किया. इस दौरान डीएम ने करीब 200 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए डीएम ने आये आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आये आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करें. इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देश दिया. साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम सात दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है