Gaya News : 100 से अधिक लोगों की शिकायतों को डीएम ने सुना

Gaya News : समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने 100 से अधिक फरियादियों की शिकायतों को सुना.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:52 PM

गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने 100 से अधिक फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए डीएम ने आये आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आये आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें. इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है. साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम सात दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मचारी व पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनुशंसा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version