Gaya News :महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानूनों का गलत फायदा न उठाएं : माधुरी

Gaya News : वजीरगंज बाजार में रविवार को बरनवाल धर्मशाला में महाराजा अहिबरन महाराज की जयंती सह वर्णवाल मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:21 PM
an image

वजीरगंज. वजीरगंज बाजार में रविवार को बरनवाल धर्मशाला में महाराजा अहिबरन महाराज की जयंती सह वर्णवाल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले वर्णवाल समाज के लोगों ने समाज के उत्पतिकर्ता राजा अहिबरन की पूजा-अर्चना की उसके बाद मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में गया, हिसुआ व नवादा के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया. सभी को कार्यक्रम के तहत अभिनंदन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए नवादा महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी बरनवाल ने कहा कि आज महिलाओं को पुरुषों के बराबर शिक्षा प्रदान की जा रही है. लेकिन समाज में कुछ ऐसी महिलाएं भी देखी जा रही हैं, जिसके प्रताड़ना से उसके ससुराल वाले परेशान हैं और कई लड़कों ने तो आत्महत्या तक कर ली, जो शर्मनाक है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून का गलत फायदा न उठाये. समारोह के दौरान वर्णवाल समाज की बच्चियों ने देश की विरांगनाओं की गाथा पर आधारित शौर्य गान का मंचन भी किया. जिसे सभी लोगों ने सराहा. इस मौके पर नवादा जिलाध्यक्ष सुबोध लाल बरनवाल, गया के प्रेम प्रकाश पवन, हिसुआ के पुरुषोत्तम बरनवाल, प्रियंका बरनवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता सुनील बरनवाल, शशि कुमार, सोनू कुमार, राजेश बरनवाल एवं संजय बरनवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version