Gaya News : शेरघाटी में डॉक्टर की क्लिनिक में तोड़फोड़

Gaya News : शेरघाटी शहर के नयी बाजार अनुमंडल अस्पताल के पीछे स्थित डॉ इला माधवी की क्लिनिक में बुधवार की देर रात 20-25 की संख्या में आये बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:28 PM

शेरघाटी. शेरघाटी शहर के नयी बाजार अनुमंडल अस्पताल के पीछे स्थित डॉ इला माधवी की क्लिनिक में बुधवार की देर रात 20-25 की संख्या में आये बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गयी जब शरारती तत्व क्लीनिक का ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गये और एक महिला सहित कई लोगों के साथ मारपीट की. इस पूरे घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.हालांकि, वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में अंशु कुमारी व सुमित कुमार बता रहे हैं कि 20-25 की संख्या में आये बदमाशों ने पहले अस्पताल के बाहर तोड़फोड़ की. साइन बोर्ड फाड़ दिये व गमले भी तोड़ दिये. इसके बाद ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गये और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचते ही बदमाश वहां से भाग निकले. सब इंस्पेक्टर बद्री चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस ने इस दौरान एक बाइक व एक स्कूटी के साथ एक आरोपित को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपित औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर के पवन कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पवन शराब के नशे में धुत था. उन्होंने कहा कि मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है. इस घटना को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version