Gaya News : नशे में धुत कार ड्राइवर ने मारा धक्का, चाचा-भतीजे की मौत

Gaya News : पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे 22 पर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पातालबिगहा गांव के पास बुधवार की शाम कार व बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:15 PM

गया. पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे 22 पर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पातालबिगहा गांव के पास बुधवार की शाम कार व बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, इसी हादसे में घायल दूसरे युवक की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मरनेवाले युवक की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बैजनबिगहा गांव के रहनेवाले कामेश्वर मांझी के 28 वर्षीय बेटे कमलेश मांझी और गुलाबन मांझी के बेटे 26 वर्षीय रामप्यारे मांझी के रूप में की गयी है. वहीं, शराब के नशे में कार को ड्राइव कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और डायल 112 की पुलिस व मगध मेडिकल थाने की पुलिस बुला कर सौंप दिया. पकड़ाये ड्राइवर की पहचान पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव के रहनेवाले दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा यादव के रूप में की गयी है. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार व बाइक को मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, गुरुवार की दोपहर मगध मेडिकल कॉलेज से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, घटनास्थल से पकड़ाये कार के ड्राइवर की जांच ब्रेथ एनेलाइजर से की गयी, तो वह शराब के नशे में था. इस हादसे में मारे गये कमलेश मांझी के पिता कामेश्वर मांझी के बयान पर गिरफ्तार ड्राइवर दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version