Gaya News : नशे में धुत निगम के ड्राइवर ने एक को मारी टक्कर
Gaya News : नगर निगम के कचरा उठाव करनेवाला टेंपो के चालक ने नशे में धुत होकर शुक्रवार को पंचायती अखाड़ा के पास साइकिल से दूध लेकर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी.
गया़ नगर निगम के कचरा उठाव करनेवाला टेंपो के चालक ने नशे में धुत होकर शुक्रवार को पंचायती अखाड़ा के पास साइकिल से दूध लेकर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर खाकर व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर पूरी तौर से नशे में धुत था. इसकी सूचना मिलते ही नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार को घटनास्थल पर भेजा. नगर आयुक्त ने बताया कि नशे की हालत में गाड़ी चला रहा अमित कुमार वार्ड नंबर छह रामशिला क्षेत्र में तैनात था. स्वच्छता पदाधिकारी को स्थल पर भेजा गया. स्थानीय वार्ड पार्षद ने स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना किसी देरी के दोषी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निगम की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी कर्मचारी द्वारा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार, विशेषकर ऐसा कोई कृत्य जिससे लोगों की सुरक्षा प्रभावित होगा. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पहले भी हो चुकी है घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने का काम निगम के ड्राइवरों के लिए कोई नया बात नहीं है. कुछ वर्ष पहले निगम के एक ड्राइवर ने गांधी मैदान के पास धक्का मारा था. पीड़ित के इलाज के लिए नगर निगम को लाखों रुपये देने पड़े थे. इसके बाद चंदौती मोड़ के पास घटना में भी निगम को पैसा देना पड़ा था. इसके अलावा कई घटना निगम के ड्राइवर कर चुके हैं. नैली कचरा प्लांट से लौटते वक्त शराब लाने का भी आरोप ड्रावर पर लग चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है