Gaya News : कोणार्क मंदिर स्वरूप के पंडाल में विराजमान होंगी मां
Gaya News : दुर्गापूजा में इस बार शहर के कई अलग-अलग पूजा समितियां द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है.
गया. दुर्गापूजा में इस बार शहर के कई अलग-अलग पूजा समितियां द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. शहर के गोल बगीचा मुरारपुर देवी स्थान के पास यंग सोसायटी क्लब द्वारा इस बार ओड़िशा के कोणार्क मंदिर के स्वरूप का पंडाल बन रहा है, जिसमें मां दुर्गे विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन व आशीष देंगी. क्लब के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद केसरी व कोषाध्यक्ष सुरेश केसरी ने बताया कि करीब सात लाख रुपये की लागत से बन रहे इस कोणार्क मंदिर स्वरूप के पूजा पंडाल में लकड़ी का बीट, थर्माकोल, रस्सी, बांस, रंग, पेंट, बांस सहित कई अन्य सामान का उपयोग कारीगरों व कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय कारीगर छोटू कुमार व सुरेश प्रसाद द्वारा यह आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं शहर के डेल्हा मुहल्ले के मूर्तिकार वीरेंद्र कुमार मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति को बनाने में लगे हैं. श्री केसरी ने बताया कि पंडाल की भव्यता के लिए रंग-बिरंगे बल्बों से डेकोरेट भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है