Gaya News : भारतीय भाषा से स्थानीय समुदाय तक पहुंचना आसान, व्यापार को बढ़ाने में मिलती है मदद
Gaya News : सीयूएसबी में भारतीय भाषा माध्यम से वाणिज्य शिक्षा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया.
गया. सीयूएसबी में भारतीय भाषा माध्यम से वाणिज्य शिक्षा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में प्रो सुब्रमण्यम शणमुगम (अधिष्ठाता, प्रबंधन संकाय) की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय भाषा माध्यम से वाणिज्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई. कार्यक्रम समन्वयक डॉ रचना विश्वकर्मा (सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) ने बताया कि सात राज्यों से आये विशेषज्ञों ने बताया भारतीय भाषा से स्थानीय समुदाय तक पहुंचना आसान है और यह छोटे व्यवसाय और स्थानीय व्यापार को बढ़ाने में मदद भी करता है. भारत की भाषाएं बहुत समृद्ध हैं जो स्थानीय से वैश्विक स्तर तक भारत के विकास के लिए बहुत आवश्यक है. विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए वाणिज्य शिक्षा का भारतीय भाषाओं में अध्ययन व शोध होना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक युवा अपनी भाषा में शिक्षा ले सकें. वहीं प्रो पवनेश कुमार, डॉ आशीष कांत चौधरी, डॉ. प्रज्ञा प्रशांत गुप्ता, डॉ राशि केश व अन्य ने विषय विशेषज्ञ ने पुस्तक लेआउट और पुस्तक लेखन के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश पर चर्चा कर किताब का ढांचा तैयार किया. पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजेता छात्रों प्रथम स्थान राजेश और दीपक, दूसरे स्थान पर श्रुति, तीसरे स्थान पर खुशी, सुशांत शेखर कुमार और रोहन राज को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है