12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गोलीबारी मामले में शारिम अली व अनवर के बेटे सहित आठ नामजद आरोपित

Gaya News : 28 अक्तूबर की देर रात पटना-डोभी बाइपास फोर लेन पर चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास चलती कार को ओवरटेक कर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गया. 28 अक्तूबर की देर रात पटना-डोभी बाइपास फोर लेन पर चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास चलती कार को ओवरटेक कर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में अबगिला मुहल्ले के रहनेवाले शौकत अली के बेटे शारिम अली व सिहुली गांव के अनवर खान के बेटे मोहम्मद उगवीक सहित उनके 10 साथियों की तलाश में विशेष टीम जुटी है. साथ ही अनवर खान के स्कॉर्पियो की भी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त गोलीबारी में आमस थाने के हेमजापुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद मुज्जमील खान के बेटे मोहम्मद जफर उर्फ भोलू खान के बयान पर चंदौती थाने में दर्ज प्राथमिकी में सिहुली गांव के रहनेवाले अनवर खान के बेटे मोहम्मद उगवीक, हेमजापुर के रहनेवाले शेरू खान के बेटे आरिफ खान, शेरघाटी थाने सुमाली मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद अखियार के बेटे मोहम्मद अंजर और अरवल जिले के कुर्थ-शाहबाजपुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद खालिद को नामजद आरोपित सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बयान देनेवाले मोहम्मद जफर खान उर्फ भोलू खान ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि 28 अक्तूबर की रात वह अपने जीजा अरमान खान उर्फ फोटू खान को पटना पहुंचा कर अपने कार से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान बेलागंज से एक स्कॉर्पियो ने उनका पीछा करना शुरू किया. तब उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए डायल 112 को सूचना दी और इसी बीच वह चंदौती थाने के हनुमान चौकी से करीब एक किलोमीटर आगे दक्षिण डायवर्सन के कारण अपनी गाड़ी को धीमा किया, तो तेजी से स्कॉर्पियो नंबर बीआर02एफ-1924 ने उन्हें ओवरटेक किया और उनकी कार को आगे खड़ा कर दिया. वह स्कॉर्पियो सिहुली के रहनेवाले अनवर खान की थी और उसमें सवार मोहम्मद उगवीक, आरिफ खान, मोहम्मद अंजर व मोहम्मद खालिद और दो अन्य युवकों ने अपने हाथ में पिस्टल लिए उतरे और उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे दो गोली लगी. इसी बीच डायल 112 की पुलिस जीप को आता देख हमलावरों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए भाग निकले. पीड़ित भोलू खान ने प्राथमिकी में बताया है कि 24 जुलाई को शेरघाटी कोर्ट में उनके जीजा फोटू खान पर भी गोली चलायी गयी थी. इसमें सिहुली गांव के रहनेवाले नसीन खान का बेटा इमरोज खान, प्रतापपुर थाने के पथरागलवा गांव के रहनेवाले मोइनुद्दीन के बेटे लालू खान, मुफस्सिल थाने के अबिगला मुहल्ले के रहनेवाले शौकत अली के बेटे शारिम अली, डोभी के करमौनी के रहनेवाले नसीरूद्दीन खान के बेटे अनवर खान एवं अज्ञात लोग शामिल थे. इधर, एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गोलीबारी कांड में छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें