17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्वच्छता अभियान पर नाटक का किया मंचन

Gaya News : गया अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वच्छता है अपना अभियान, स्वच्छता में दीजिए अपना योगदान नामक शीर्षक पर छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया.

खिजरसराय. गया अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वच्छता है अपना अभियान, स्वच्छता में दीजिए अपना योगदान नामक शीर्षक पर छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक का मुख्य उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाना, अच्छे स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना, खराब सफाई व स्वच्छता के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना था. इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजन सरकार, कोऑर्डिनेटर डॉ शिप्रा सागर, डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें मुख्य किरदार विशाल, शुभम, भास्कर, निहाल, नीरज, अनुपम, सादिया, रेखा, आलोक प्रिया, आंचल व अनामिका द्वारा निभाया गया. प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह एक अच्छी पहल है. आप अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, तो आप भी स्वस्थ रहेंगे. स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करने में भी मन लगता है. हम सभी प्रयास करें कि हमारा समाज खुले में शौच से मुक्त हो. अच्छे स्वच्छता अभ्यास को बढ़ावा दें. बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें