16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : घर में घुस कर सोये युवक की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या

Gaya News : अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ टांड़ गांव में रहनेवाले सुबोध चौधरी की हत्या अपराधियों ने शनिवार की देर रात सिर में गोली मार कर कर दी.

अतरी (गया). अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ टांड़ गांव में रहनेवाले सुबोध चौधरी की हत्या अपराधियों ने शनिवार की देर रात सिर में गोली मार कर कर दी. घटना के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबोध चौधरी व उसकी पत्नी व एक बेटा साथ में सो रहे थे. रात के करीब साढ़े 12 बजे दरवाजे का एक पटरा निकाल कर अपराधी घुसे. गोली की आवाज सुनकर साथ सो रही मृतक की पत्नी चिल्लाई, जिसके बाद मृतक के माता-पिता जागे व शोर मचाने पर गांव वालों ने अतरी पुलिस को सूचना दी. युवक चेन्नई में काम करता था, बुधवार की सुबह गया जंक्शन से गाड़ी पकड़नेवाला था. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए अतरी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू की. इस मामले को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया और एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें नीमचक बथानी के डीएसपी व अतरी थानाध्यक्ष सहित एफएसएल व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. साथ ही एफएसएल एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. नीमचक बथानी के डीएसपी के द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्या की जांच कर रही पुलिस ने मृतक सुबोध चौधरी व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. गांववालों का कहना है कि मृतक सुबोध चौधरी व उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे इस तरह की कोई घटना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel