बेलागंज. एनडीए का हर कार्यकर्ता सांसद, विधायक और मंत्री है. किसी की हिमाकत नहीं है कि मेरे कार्यकर्ता से आंख मिला सके. उक्त बातें बुधवार को बेलागंज में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने कही. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने किया. इसमें एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्ष सहित गठबंधन के बड़ी संख्या में नेता सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में इतनी ताकत है कि उसके सामने कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो अपने परिवार के लिए खूब किये, लेकिन अपने बेटा को 10वीं क्लास नहीं पास करवा पाये. उन्होंने उपचुनाव के दौरान गावों में जनसंपर्क करने वाले नेताओं को कई नसीहत दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रचार के दौरान साधारण कार्यकर्ता के रूप में गरीब के साथ गरीब की भाषा में बात करेंगे. सम्मेलन को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार,मंत्री प्रेम कुमार, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व सांसद हरि मांझी, मुकेश कुमार, महेश शर्मा, कुमार सत्यशील सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है