Gaya News : आज खुलेगी गया से परीक्षा स्पेशल ट्रेन
Gaya News : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने रांची और पटना के मध्य और दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसका परिचालन 26 नवंबर मंगलवार से होगा.
गया. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने रांची और पटना के मध्य और दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसका परिचालन 26 नवंबर मंगलवार से होगा. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 व 28 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 व 29 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 व साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 06 व साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है