24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : विशुनपुरा गांव में सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक, मजदूर की मौत

Gaya News : प्रखंड की चेरकी पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा गांव में गुरुवार की रात विषैले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

शेरघाटी. प्रखंड की चेरकी पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा गांव में गुरुवार की रात विषैले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 50 वर्षीय अघनु मंडल के रूप में हुई है. गांव के रहने वाले पूर्व उप प्रमुख डॉ कृष्णनंदन कुमार व अमित कुमार ने बताया कि अघनु खेत के पटवन के लिए केबिन पर सोया था. इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. समय रहते अगर उसे अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन, लोगों ने झाड़-फूंक के चक्कर में काफी समय बर्बाद कर दिया. काफी देर के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक बहुत मेहनती था. वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. उन्होंने बताया कि अघनु के पांच बच्चे हैं जिसमें दो बच्चे छोटे-छोटे हैं. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें