13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे एयरपोर्ट से जुड़ेगा

Gaya News : समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि अगले कुछ ही वर्षों में गया जिले में धरातल पर विकास की कई योजनाओं उतर जायेंगी.

गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि अगले कुछ ही वर्षों में गया जिले में धरातल पर विकास की कई योजनाओं उतर जायेंगी. उन्होंने कहा कि औद्योगिक सहित अन्य क्षेत्रों में कई योजनाओं पर तेजी से कामकाज चल रहा है, जिससे गया का स्वरूप की बदला-बदला सा नजर आयेगा. डीएम ने गया में शुरू होनेवाले मेट्रो परियोजना, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना व कार्गों सेवा, भारतमाला वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे परियोजना, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना, अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना व रेलवे का डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ-साथ बोधगया व विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और मानपुर टेक्सटाईल पार्क से संबंधित सभी योजनाएं एक साथ चल रही हैं. हर योजना में काफी तेजी से कामकाज हो रहा है. योजना ऐसी बनायी जा रही है कि एक-दूसरे परियोजना को जोड़ा जाये और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके. डीएम ने बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे को एयरपोर्ट व बोधगया से जोड़ने की योजना बनायी जा रही है, ताकि उस रूट से गुजरनेवाले लोगों को लाभ मिल सके. वहीं, रेलवे का डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत गया जिले के पहाड़पुर व कष्ठा में स्पेशल स्टेशन बनाया जा रहा है, ताकि इन स्टेशनों के माध्यम से दूसरे राज्यों से आनेवाले रॉ मैटेरियल या अन्य सामान यहां उतर सके और उसे आसानी से डोभी इलाके में बनाये जा रहे अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर तक पहुंचाया जा सके.

मेट्रो के लिए जल्द पूरा होगा सर्वे का काम

डीएम ने बताया कि गया में मेट्रो परियोजना को लेकर सर्वे का कामकाज चल रहा है. इसको लेकर उनकी मौजूदगी में नगर विकास विभाग व सर्वे से जुड़े अधिकारियों की एक राउंड की बैठक हो चुकी है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द मेट्रो परियोजना को लेकर सर्वे का कामकाज पूरा हो जायेगा. सर्वे में ध्यान रखा जा रहा है कि वैसै-वैसे स्थानों को चिह्नित करना है, जहां अधिक से अधिक लोगों को आना-जाना होता है और जहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. डीएम ने बताया कि सर्वे के बाद एलायनमेंट के लिए बैठक होना अभी बाकी है. सर्वे का कामकाज पूरा होने के बाद एलायनमेंट को लेकर बैठक होगी.

अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना की सुरक्षा पर है ध्यान

एक सवाल के जवाब में डीएम ने बताया कि बोधगया के टेकुना फॉर्म के पास स्थित बीएमपी – 17 को वहां से स्थानांतरित कर डोभी इलाके में बनाये जा रहे अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना के पास शिफ्ट करने से संबंधित विचार आया है. इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना के आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे. साथ ही वहां पानी, बिजली व सड़क की पर्याप्त सुविधा दी जा सके.

मानपुर में बनाया जायेगा है टेक्सटाईल पार्कडीएम ने बताया कि मानपुर औद्योगिक क्षेत्र को कुल 23 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है. यह औद्योगिक क्षेत्र गया मुख्यालय से उत्तर दिशा में लगभग चार किलोमीटर गया-इस्लामपुर स्टेट हाइवे के पश्चिम में अवस्थित है. इस औद्योगिक क्षेत्र के चहारदीवारी तथा सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. औद्योगिक क्षेत्र में बियाडा द्वारा एक सीइटीपी का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 101 प्लॉट आवंटन हेतु उपलब्ध हैं. वर्तमान में तीन प्लॉट का आवंटन किया जा चुका है. डीएम ने बताया कि भविष्य में गया जिला उद्योग का हब बनेगा, अब दूर दराज से लोग गया आयेंगे और रोजगार करेंगे. राज्य सरकार द्वारा बिहारवासियों के लिये उद्योग का भंडार लाया गया है. अब बिहारवासियों को बिहार से बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी. वह अब अपने घर में अर्थात अपने राज्य में ही रोजगार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें