Gaya News : तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजना व फतेहपुर में डिग्री कॉलेज पर है नजर

Gaya News : प्रखंड के रामसहाय उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के लिए अभिनदंन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:12 PM

फतेहपुर. प्रखंड के रामसहाय उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के लिए अभिनदंन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम में प्रखंड के एनडीए में शामिल कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आपने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ उन्हें जिताया है, उसे अंतिम क्षण तक पूरा करने का प्रयास करूंगा. फतेहपुर की धरती ही उनकी राजनीति की कर्मभूमि रही है. वहीं पहली बार सांसद बनने में भी प्रखंड के मतदाताओं का काफी सहयोग रहा है. मंत्री ने संबोधन में आगे कहा कि वह 1980 से राजनीति शुरू की है. केंद्रीय मंत्री बनने के साथ अपने प्रयास से बहुत सारी योजनाओं को गया की धरती पर लाया. आगे भी योजनाओं को लाने का प्रयास करता रहूंगा. गया में इंडस्ट्रियल हब बननेवाला है. केंद्रीय मंत्री ने लोगों को बताया कि तिलैया ढाढ़र सिचाई परियोजना को विस्तृत करने के लिए संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है. लोगों को फतेहपुर में डिग्री कालेज बनाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि गया को नोएडा बनाऊंगा, ये मेरा सपना है. सिंचाई व्यवस्था के लिए बिहार के सिंचाई मंत्री से बात कर पूरा कराने का प्रयास भी करूंगा. इस सभा को बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, हम के नेता रोमित कुमार, हम के राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण मांझी सहित अन्य से संबोधित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के संजय कुमार व संचालन कृष्णा सिंह ने किया. इस मौके पर उदय सिंह, शशि कांत कुमार, चंद्रिका साव, रवि कुमार, उजाला सिंह, देवीलाल यादव व हम के प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version