20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : स्वास्थ्यकर्मियों को परिवार नियोजन के लिए दिया प्रशिक्षण

Gaya News : स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव के बाद गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है.

गया. स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव के बाद गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी साधनों के प्रति जागरूकता लाने का काम भी किया जा रहा है. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के निजी स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित करते हुए वहां के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को शहर के मेडिवर्स हॉस्पिटल व अन्य अस्पतालों में 50 से अधिक चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों काे प्रशिक्षण दिया गया. परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाली स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआइ इंडिया की ओर से प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि परिवार नियोजन, हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम पर ससमय रिपोर्टिंग, संक्रमण से बचाव, प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच, काउंसेलिंग पर चर्चा की गयी. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ तेजस्वी नंदन ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलती है. इस मौके पर स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार व मेडिवर्स अस्पताल मैनेजर अनामिका आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें