Gaya News : बोधगया में आठ सितंबर को जुटेंगे प्रदेश के नामी दंत चिकित्सक

Gaya News : भारतीय डेंटल एसोसिएशन, ग्रेटर गया की ओर से बिहार स्टेट की तृतीय कार्यकारिणी समिति बैठक सह सीडीइ कार्यक्रम का आयोजन आठ सितंबर को बोधगया स्थित एक होटल में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 4:47 PM

गया. भारतीय डेंटल एसोसिएशन, ग्रेटर गया की ओर से बिहार स्टेट की तृतीय कार्यकारिणी समिति बैठक सह सीडीइ कार्यक्रम का आयोजन आठ सितंबर को बोधगया स्थित एक होटल में किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी साझा करना और चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने उपचार को और अधिक प्रभावी बना सकेंगे. उक्त बातें जानकारी देते हुए ग्रेटर गया के अध्यक्ष डॉ मंजीत प्रकाश ने शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन पहली बार गया में हो रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दंत चिकित्सक आपस में जानकारी साझा करेंगे, जिससे समाज की सेवा में उन्नत चिकित्सा पद्धतियों का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री, प्रदेश सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र शामिल होंगे. इनके अलावा इसमें वक्ता के तौर पर डॉ विशाल आनंद, डॉ शशांक सिंह, डॉ. रामेश्वर प्रसाद व डॉ बीबी शर्मा उपस्थित रहेंगे. ये सभी वक्ता इम्प्लांटोलॉजी, डिजिटल डेंटिस्ट्री और उन्नत दंत उपचारों पर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे, जिससे सभी चिकित्सक नवीनतम ज्ञान से समृद्ध हो सकें. इस मौके पर एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ भवानी, राज्य उपाध्यक्ष डॉ उज्ज्वल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य डॉ रश्मि ओझा तिवारी, डॉ अनुराग कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ अमिताभ भदानी, मीडिया समन्वयक डॉ संजीत प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version