Gaya News : शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर दो वाहनों की भीषण टक्कर
Gaya News : शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर शनिवार की रात एक्सयूवी व अल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. घटना के बाद अल्टो कार सवारों ने एक्सयूवी में सवार लोगों के साथ मारपीट की और सबको पास के एक गांव में ले जाकर बंधक बना लिया.
शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर शनिवार की रात एक्सयूवी व अल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. घटना के बाद अल्टो कार सवारों ने एक्सयूवी में सवार लोगों के साथ मारपीट की और सबको पास के एक गांव में ले जाकर बंधक बना लिया. चर्चा है कि दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी में सवार लोग झारखंड के पलामू डीसी के रिश्तेदार थे. दुर्घटना की सूचना के बाद डीसी (डीएम) रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से परिवार वालों को वहां से मुक्त करवाकर उन्हें अपने घर भेज दिया, हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, रात में करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों ने बताया कि एक्सयूवी शेरघाटी से गया की ओर जा रही थी, तभी दरियापुर बैजूधाम मोड़ के तरफ से अल्टो कार अचानक सामने आ गयी. इससे यह हादसा हुआ, संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई. लोग बताते हैं कि गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो तीन चार बार पलटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में ही गया कि सीटी एसपी भी मौके पर पहुंची थीं. सूचना के बाद घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. सूचना है कि पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, इस संबंध में एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात दो वाहनों के बीच टक्कर हुई थी. इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी थी. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. दोनों में किसी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है