Gaya News : नथुनी खरीदने के विवाद को लेकर मारपीट, ज्वेलरी दुकान में तोड़फोड़
Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम टॉकीज के पास बर्फ कोठी में किराये मकान में संचालित ओम सांईं नाथ ज्वेलर्स दुकानदार के साथ गुरुवार की दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की और दुकान में लगे.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम टॉकीज के पास बर्फ कोठी में किराये मकान में संचालित ओम सांईं नाथ ज्वेलर्स दुकानदार के साथ गुरुवार की दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा एलसीडी टीवी, काउंटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी दुकानदार विकास कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले स्थानीय गौरक्षिणी मुहल्ले की रहनेवाली महिला सोने की नथुनी खरीद करने आयी थी, इस दौरान उसने एक नथुनी भी चुरा लिया.इस विवाद को लेकर पहले स्थानीय लोगों से बात सुलह हो गयी थी. इधर, गुरुवार की दोपहर लाठी-डंडे से लैस युवक आये और मारपीट के साथ लूटपाट कर दी. इस दौरान गले से सोने की चेन और लॉकेट के साथ काउंटर पर रखे चांदी के पायल व कुछ नकद लेकर भाग गये. इधर, असामाजिक तत्वों ने राधाकृष्ण ज्वेलर्स दुकान व कामेश्वर ज्वेलर्स दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी. इधर, देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि दुकानदार के साथ पहले कुछ दिन पहले समान खरीद करने को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण मारपीट की घटना हुई है. दुकानदार के लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है