Gaya News : जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी
Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी पूर्वी तट भदेजा बकरी फार्म हाउस के समीप जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम लभभग पांच बजे हथियार व लाठी-डंडे से लैस दर्जनों लोगों ने जमकर तांडव मचाया.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी पूर्वी तट भदेजा बकरी फार्म हाउस के समीप जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम लभभग पांच बजे हथियार व लाठी-डंडे से लैस दर्जनों लोगों ने जमकर तांडव मचाया. इस दौरान एक 55 वर्षीय एक व्यक्ति जख्मी हो गया. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कुछ जमीन माफिया ने वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलियां भी चलायीं. हालांकि, घटनास्थल पर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे. इधर, स्थानीय पुलिस को आते देख सभी हमलावर भाग खड़े हुए. जख्मी की पहचान एसएस कॉलोनी निवासी संजय शर्मा के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. इधर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि फल्गु नदी पूर्वी तट पर सरकारी जमीन की माफिया खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसको लेकर पहले से दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त था. शनिवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष हरवे हथियार के साथ बकरी फार्म समीप रुके लोगों को घेर लिया और मारपीट करने लगे. चर्चा है कि गोलियां भी चलायी गयी हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर जमीन माफियाओं ने वर्चस्व कायम करने को लेकर मारपीट की है. फिलहाल घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने गोलीबारी घटना से इन्कार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है