24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की हत्या के मामले में तीन अपराधियों पर प्राथमिकी

Gaya News : गुरुवार की शाम अपराधियों के द्वारा गोली मार कर रोहतास जिले के नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की हत्या मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ के नजदीक गुरुवार की शाम अपराधियों के द्वारा गोली मार कर रोहतास जिले के नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की हत्या मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से 7.6 एमएम का एक बुलेट बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में मृतक संतोष कुमार शाह के भाई रवि शंकर गुप्ता ने अज्ञात तीन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. जानकारी देते चलें कि गुरुवार की शाम जमुना टांड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहने वाले मैनेजर शाह के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी है.

एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

इस घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस विशेष टीम में इमामगंज डीएसपी व थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया गया है. एसएसपी ने बताया है कि गठित विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया. इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें