Gaya News : शराब छुपाने के मामले में आमस थाने के दो एएसआइ पर प्राथमिकी, एक को जेल
Gaya News : शराब तस्कर की कार से बरामद शराब को छुपाने के मामले में आमस थाने के दो एएसआइ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
आमस/शेरघाटी. शराब तस्कर की कार से बरामद शराब को छुपाने के मामले में आमस थाने के दो एएसआइ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक एएसआइ को गिरफ्तार करके शुक्रवार की देर शाम जेल भेज दिया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के देलहो क्षेत्र से शुक्रवार की सुबह एक कार से अंग्रेजी शराब जब्त की गयी थी. शराब के साथ कार चला रहे कोठी सोहैल निवासी गौतम कुमार को भी स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि जब्त शराब में से दो पेटी शराब निकाल कर आमस थाने के एएसआइ राजेश कुमार और अनुज कुमार ने एएसआइ भानु प्रिया के भाई के कार में रख लिया था. इस बात की सूचना शेरघाटी एएसपी शैलेश कुमार को मिल गयी. एएसपी ने तुरंत आमस थाना पहुंच कर इसकी जांच की और भानु प्रिया के भाई की कार से दो पेटी शराब जब्त की. एएसपी ने बताया कि इस मामले में एएसआइ राजेश कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है जबकि एएसआइ अनुज कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुज कुमार थाने से फरार है. आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि कार से 108 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है