Gaya News : बेलहड़िया मोड़ के पास गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Gaya News : बेलहड़िया मोड़ स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना बुधवार की दोपहर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:46 PM

टिकारी. बेलहड़िया मोड़ स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना बुधवार की दोपहर की है. बताया जाता है कि इस गोदाम में रखे विभिन्न व्यवसायियों के सामान जिसकी लागत कम से कम 20 लाख रुपये होगी. जानकारी हो कि वर्षों से बंद पड़े एक सिनेमा हॉल को मकान मालिक द्वारा गोदाम बना दिया गया था. विभिन्न व्यवसायियों को किराया पर दिया गया था. बुधवार की दोपहर अचानक लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देखा. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. गोदाम के करकट उड़ने की जोरदार आवाज से आसपास के लोग सहम गये. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पाकर फायर कर्मी दो वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. गोदाम के आसपास के मकान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, देवधरपुर मुहल्ला निवासी राजेंद्र साव का 10 लाख रुपये का पैक्ड स्नैक्स, बिस्किट इत्यादि, मो बबलू, मो शमशाद, मो शहाबु का 10 लाख रुपये की लागत का कैरेट व अन्य सामान जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना का कारण पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version