Gaya News : खलिहान में लगी आग, जले धान के बोझे
Gaya News : थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार की रात किसान लोचन यादव के धान के बोझा रखे खलिहान में अचानक आग लग गयी. रात में गांव से पूरब खलिहान से आग की लपट उठते देख ग्रामीणों ने शोर किया.
परैया. थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार की रात किसान लोचन यादव के धान के बोझा रखे खलिहान में अचानक आग लग गयी. रात में गांव से पूरब खलिहान से आग की लपट उठते देख ग्रामीणों ने शोर किया. साथ ही अग्निशमन विभाग में सूचना दी गयी. इसके बाद जलते धान के बोझा पर ग्रामीणों द्वारा पानी डालकर व थाने की दमकल गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान लोचन यादव ने बताया कि खलिहान में करीब 15 हजार धान के नेवारी को बोझा बनाकर रखा गया था. जो आग से पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित के द्वारा परैया थाने में आवेदन देकर पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके अलावा घटना में क्षति को लेकर सहयोग की मांग पीड़ित ने पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है