आमस (गया). थाना क्षेत्र के चंडीस्थान निवासी व प्रसिद्ध मछली व्यवसायी रामकेवल सोनी उर्फ कलाव के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार का शव मंगलवार की सुबह चंडीस्थान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पहाड़पुर पहाड़ी के समीप से बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार गुड्डू की गोली मारकर हत्या की गयी है. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र में शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गुड्डू की दो गोली मारकर हत्या की गयी है. डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को बुला कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुड्डू की हत्या सोमवार की रात साढ़े 10 बजे के बाद हुई है, क्योंकि साढ़े 10 तक उसने किसी से बात की है. साथ ही वह सोमवार रात नौ बजे के करीब सिहुली गांव से कुछ दूरी पर पहाड़ के समीप मौजूद था.पुलिस ने उसकी बाइक भी बरामद की है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मृतक गुड्डू पूर्व में लूट और मारपीट के मामले में दो बार जेल जा चुका है और कई मामले भी दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा. घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है