Gaya News : चोरी की 10 बाइकों के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
Gaya News : बाराचट्टी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी की 10 बाइकों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बाराचट्टी. बाराचट्टी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी की 10 बाइकों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बाराचट्टी के बलथर गांव के बिशुनदेव यादव का पुत्र दिलचंद उर्फ राजेश कुमार बाइक रिपेयरिंग का काम करता है. दिलचंद चोरी की बाइक खरीद-बिक्री में शामिल रहता है. सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए दिलचंद को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया. दुकान से पुलिस ने दो बाइकें बरामद की. बरामद बाइकें चोरी की थी. दिलचंद ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गाड़ियों के खरीद-बिक्री में शामिल रहता था और उसके एवज में उसे कमीशन मिलता था. दिलचंद की निशानदेही पर पुलिस ने काहुदाग और निमियाटांड़ गांव से आठ बाइकों को बरामद किया. संबंधित मामले में निमियाटांड़ गांव के होरिस मांझी के पुत्र रूपन मांझी , केशो मांझी के पुत्र प्रदीप मांझी और जवाहर यादव के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों के घर से भी बाइकें बरामद की गयीं. इधर, भलुआ स्थित एक होटल से बाइक चोरी मामले में दोआठ गांव से जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि बाराचट्टी इलाके में पिछले दो सालों से कई बाइकों की चोरी की घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है