मानपुर. मानपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रविवार की देर रात हथियार बंद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में जुटे थे. इस दौरान बाइक सवार डायल 112 पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया और दोनों तरफ से गोली चली, लेकिन संख्या बल अपराधियों की अधिक रहने के कारण बाइक सवार पुलिस जवान पर हमला बोल दिया और बाइक समेत सिपाही का सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया. इधर स्थानीय पुलिस एवं वरीय अधिकारियों ने घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए जवान से लूटी गयी बाइक घटना स्थल से लगभग 400 मीटर दूर गहरे पानी के गड्ढे से बरामद कर लिया. हालांकि अब तक पुलिस सर्विस रिवाल्वर (लोडेड मैगजिन) को बरामद नहीं कर सकी है. एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि तकनीकी टीम के साथ एएसपी अनवर जावेद अख्तर, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव व पवन कुमार को एसआइटी में शामिल किया गया है.
सर्विस रिवाल्वर बरामद करने में जुटी पुलिस
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में शामिल एक महिला सहित पांच अपराधियों को देर रात छापेमारी कर दबोच लिया गया, जिसमें अबगिला पहाड़ी सरबारा नगर के रहनेवाले राजा मांझी के पास से एक कट्टा एवं चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किये गये. फिल्हाल पुलिस सर्विस रिवाल्वर बरामद करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बदमाश गिरोह सक्रिय है, जो पहले भी कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है और फिलहाल इसके सदस्य जेल में छूटकर बाहर आये थे, उन्हें भी दबोच लिया गया है. इधर एसएसपी ने बताया कि बाइक सवार पुलिस जवान से लूटा गया सर्विस रिवाल्वर ( मैगजीन समेत) अबगीला पहाड़ी क्षेत्रों की रहनेवाली महिला को अपराधियों ने छुपाने के लिए दे दिया. इधर स्थानीय पुलिस के दवाब एवं छापामारी को देखते हुए सर्विस रिवॉल्वर जान पहचान के एक युवक को देकर दूर भाग जाने की बात कबूल की है.
जख्मी सिपाही समरजीत को इलाज के बाद मिली छुट्टी
इधर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में जख्मी सिपाही अमरजीत को फिलहाल अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. वह पुनः ड्यूटी पर लौट गया है. इस घटना से पहले जिस मजदूर के साथ मोबाइल एवं नगद छिनतई की गयी थी, उससे भी एक लिखित आवेदन लिया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि मानपुर के संवेदनशील जगहों पर गठित एसआइटी छापेमारी में जुटी हुई है.तीन वर्ष पहले लूटी गयी एसएलआर की मैगजीन अब तक नहीं हुई बरामद
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे धनकुट्टी मदालित टोले में तत्कालीन पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव के नेतृत्व में पुलिस जवान शराब तस्करी के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंचे थे. यह घटना 2020 की थी. स्थानीय लोगों ने दिन के उजाले में पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला बोल दिया था. इस दौरान एक सैप जवान एवं महिला कांस्टेबल को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था और महिला कांस्टेबल की एसएलआर राइफल एवं मैगजीन लूट लिया था. लूटी गयी राइफल बरामद कर ली गयी, पर मैगजीन बरामद नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है