Gaya News : मथुरा में सड़क हादसे में गया जिले के पांच लोगों की मौत

Gaya News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह भीषण हादसे में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के हेट बिगहा हिचापुर के पांच लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:59 PM
an image

गया. उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह भीषण हादसे में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के हेट बिगहा हिचापुर के पांच लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. हादसा मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के शेरगढ़ रोड स्थित नगरिया सात विसा गांव के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, सभी पिकअप में सवार थे. वाहन अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गया. लोग जान बचाने के लिए कूदकर भागे और इसी दौरान गाड़ी के नीचे आ गये. मरनेवालों में दो छोटी बच्चियां भी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी और भीड़ लग गयी. लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां इनकी हालत नाजुक देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया. सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. गौरतलब है कि पिकअप में सवार सभी गुरुवार तड़के ईंट-भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे. ये सभी गया से अलीगढ़ तक ट्रेन से आये थे. अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर पलवल के होडल जा रहे थे. इसी बीच मथुरा के सात विसा नगरिया गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. टक्कर होने के बाद बिजली का तार टूटकर गिर गया. जान बचाने के लिए पिकअप में सवार लोग कूदकर भागने लगे. इसी समय चालक ने गाड़ी को बैक किया और करीब आठ-नौ लोग इसकी चपेट में आ गये.

मृतकों व घायलों के नाम

गौरी देवी (35) पत्नी सुकेंदर मांझी, उसकी दो वर्ष की पुत्री कोमल, कुंती देवी (28) पत्नी प्रेम मांझी, उसकी दो वर्षीय पुत्री प्रियंका और मोना पत्नी सूरजभान की मौके पर मौत हो गयी है. इसके अलावा काजल (17) पुत्री रामबली, जीरा (19) पुत्री रामबली, माना (21) पुत्री सरयू, गगन कुमार (3) पुत्र जीतन सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version