Gaya News : फरार आरोपितों व कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर करें फोकस

Gaya News : नवंबर महीने में जिले में हुई संगीन अपराधों की समीक्षा गुरुवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती ने क्राइम मीटिंग में की. बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:22 PM

गया. नवंबर महीने में जिले में हुई संगीन अपराधों की समीक्षा गुरुवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती ने क्राइम मीटिंग में की. बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया. एसएसपी ने वहां मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैक्स चुनाव से संबंधित कामकाज समाप्त हो गया है. फिलहाल कोई महत्वपूर्ण पर्व व त्योहार भी नहीं है. इस कारण पूरी तन्मयता से फरार आरोपितों व कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट जाये. आपसी समन्वय बना कर छापेमारी अभियान को तेज करें. इस बैठक के बाद अक्टूबर माह में अपराधियों के गिरफ्तारी, कांडों के निष्पादन, वारंट, इश्तिहार व कुर्की के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित डुमरिया थानाध्यक्ष, पंचानपुर थानाध्यक्ष, अतरी थानाध्यक्ष व बोधगया थानाध्यक्ष को संम्मानित किया. एसएसपी ने बताया कि उक्त थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

20 बाइकों की क्विक रिस्पांस टीम को किया रवाना

अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने 20 बाइकों की क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया और गुरुवार को पुलिस ऑफिस से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसएसपी ने बताया कि इस टीम के गठन से त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षा की भावना, अपराध की दर में कमी, सड़क सुरक्षा, समय की बचत, अपराधियों पर नजर, सहायता में उपलब्धता व सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version