Gaya News : सर्द हवा से बढ़ी कनकनी, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

Gaya News : शनिवार को दिनभर छायी बदली, कोहरे की वजह से छायी धुंध और सर्द पूर्वी हवा के बहने से ठिठुरन काफी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:27 PM

गया. शनिवार को दिनभर छायी बदली, कोहरे की वजह से छायी धुंध और सर्द पूर्वी हवा के बहने से ठिठुरन काफी बढ़ गयी है. रविवार को दिन में दो-तीन घंटे के लिए दोपहर में धूप खिली पर सर्द हवा व धुंध की वजह से ठिठुरन में कोई कमी नहीं है. वैसे खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली और बाजार में भी दो-तीन घंटे के लिए चहल-पहल देखी गयी. शाम चार बजे के बाद से ही मैदानी इलाके में घना कोहरा छाया लगा और रात होते-होते और भी गहरा हो गया. विजिबलिटी कम रही. इसकी वजह से रात में वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हुई. रविवार को बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आइएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. लगातार छाये घना कुहासे व बदली की वजह से खेतों में काफी नमी आ गयी है. एक-दो दिनों में मौसम में सुधार नहीं हुआ और कोहरा और बदली नहीं छंटी, तो इससे आलू की फसल में पाला मारने का भय बन जायेगा. इससे उत्पादकता प्रभावित होगी. इसी के साथ शहजन(मुन्गा) के फूल के भी झड़ने का खतरा बन जायेगा. इधर एक सप्ताह से छाये घना कोहरा, बदली और सर्द हवा की वजह से बढ़ी कनकनी को लेकर गर्म कपड़ों के साथ-साथ गीजर, ब्लोअर व रूम हीटर आदि की खरीदारी काफी तेज हो गयी है. वैसे जिला प्रशासन की सख्ती के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्रों में अलाव के लिए लकड़ी व कंबल का वितरण किया जा रहा है. जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version