बोधगया. बोधगया में छठ पर्व की धूम रही. निरंजना व मुहाने नदी में हजारों छठव्रतियों ने अर्घदान किया. लोगों का अनुमान था कि इस वर्ष छठव्रतियों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा रही. इस बीच बोधगया भ्रमण पर आये विभिन्न देशों के श्रद्धालु व सैलानियों ने भी छठ पर्व की महत्ता की जानकारी ली व स्थानीय गाइडों के सहयोग से नदी में पहुंच कर अर्घदान किया. मुख्य रूप से जापान से यहां आयीं श्रद्धालुओं ने नदी में पहुंच कर अर्घदान किया. इनमें जापन की यूको मोमोसे, अयानो, यूको हेसाइयो, हो चान साइया, उथा सान ने छठ घाट पहुंच कर छठ की महत्ता के साथ प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय सहयोगी अनूप कुमार के माध्यम से बताया कि उपवास रह कर प्रकृति की पूजा करना काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि शुद्धता के साथ पर्यावरण से तालमेल बैठाने जैसा यह पर्व महसूस हो रहा है. लोगों की इसके प्रति आस्था भी उन्हें प्रेरित किया व इस संबंध में वे और भी जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा रखते हैं. अन्य देशों के पर्यटकों ने भी स्थानीय गाइड के सहयोग से अर्घदान किया व फोटोग्राफी भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है