Gaya News : हत्या के मामले की जांच करने पथरा पहुंची फोरेंसिक टीम

Gaya News :मोहनपुर के पथरा गांव में ग्रामीण राजकुमार मांझी की हत्या के मामले की जांच करने एफएसएल की टीम रविवार को पथरा गांव पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 7:15 PM

बाराचट्टी. मोहनपुर के पथरा गांव में ग्रामीण राजकुमार मांझी की हत्या के मामले की जांच करने एफएसएल की टीम रविवार को पथरा गांव पहुंची. टीम ने गांव में पहुंच कर सामुदायिक भवन का मुआयना किया, जहां शुक्रवार की रात राजकुमार मांझी की लाठी से पीट कर हत्या की गयी थी. इस दौरान राजकुमार जहां गिरे थे, उस स्थल का एवं पीटने में प्रयोग हुई लाठी की जांच की गयी. टीम द्वारा सारे रिपोर्ट्स को सील बंद किया गया. इधर मृतक राजकुमार का दाह संस्कार गांव में ही कर दिया गया. मृतक के भाई बली मांझी ने उनका दाह संस्कार किया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक विधि से राजकुमार हत्याकांड की जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. इधर हत्या के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया. मृतक राजकुमार के भाई वासुदेव मांझी ने गांव के ही चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें गुड्डू यादव, विजय यादव, अजय यादव व संदीप यादव को नामजद आरोपित बनाया है. पीड़ित ने आवेदन में जिक्र किया है कि चारों लोग डंडे से लैस होकर आये थे और पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, इससे राजकुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version