Gaya News : थाइलैंड के पूर्व पीएम ने पत्नी संग महाबोधि मंदिर में की पूजा
Gaya News : थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन पत्नी व पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बोधगया. थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन पत्नी व पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सचिव डॉ महाश्वेता महारथी व महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ डीनानंद ने खादा भेंट कर उनका स्वागत किया. थाइलैंड के पूर्व पीएम ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद बोधिवृक्ष के नीचे थोड़ी देर तक ध्यान भी लगाया. इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया व व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्हें यह भी बताया गया कि मंदिर के शीर्ष गुंबद पर लपेटा हुआ सोना भी थाइलैंड सरकार के सहयोग से थाइलैंड के श्रद्धालुओं द्वारा दान स्वरूप भेंट किया गया है. थाई पीएम व प्रतिनिधियों ने मंदिर की व्यवस्था देख कर काफी अभिभूत हुए. इसे भारत व थाईलैंड के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ परस्पर सहयोग की दिशा में उम्मीद जताते हुए अच्छा कदम बताया. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है