Gaya News : नगर प्रखंड के गांवों के लिए एक साथ 10 योजनाओं का शिलान्यास

Gaya News : बेलागंज विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले गांवों में विकास का काम तेजी से किया जायेगा. इसके लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.

By PRANJAL PANDEY | April 25, 2025 11:15 PM

गया. बेलागंज विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले गांवों में विकास का काम तेजी से किया जायेगा. इसके लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इसे समय सीमा के अंदर पूरा किया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को चूरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के शिलान्यास के दौरान बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने कही. विधायक ने नगर प्रखंड के कई पंचायत क्षेत्रों में 10 योजनाओं और एक पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. 52 योजनाओं का प्रस्ताव पास किया गया. इसमें 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. चूरी पंचायत में पानी की समस्या पर विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि हमें इसकी भी जानकारी मिली है. जल्द ही इस समस्या का भी निष्पादन करने का भरपूर प्रयास करेंगी. हमें जनता ने छह महीना विकास करने का मौका दिया है. इस मौके पर जदयू के वरीय नेता अजय कुशवाहा, पंसस अशोक यादव, प्रखंड अध्यक्ष कासिफ अंसारी, राजू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

उप प्रमुख सहित कई नेताओं ने किया संबोधित

सभा को संबोधित करते हुए नगर प्रखंड के उप प्रमुख सह जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल ने कहा कि विधायक मनोरमा देवी के नेतृत्व में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं घुठिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने कहा कि पेयजल संकट दूर करने के लिए विधायक द्वार खुद सर्वे किया जा रहा है. चूरी पंचायत में पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर की जायेगी. जदयू नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि विधायक मनोरमा देवी के नेतृत्व में हर काम पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है