Gaya News : वजीरगंज विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
Gaya News : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना के अंतर्गत वजीरगंज में तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया.
वजीरगंज. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना के अंतर्गत वजीरगंज में तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया. सिंगठिया से भागलपुर महादलित टोला तक सड़क निर्माण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द ही अन्य गांवों में संपर्क पथ के लिए 10 सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा. वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सिंगठिया रोड से भागलपुर महादलित टोला, गया-नवादा रोड से चकसेव होते हुए करजरा महादलित टोला तक व मंगरावां रोड से झवलपुर होते हुए सूढ़नी तक लगभग सात किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है, जो जल्द ही गुणवत्तापूर्ण बनकर तैयार हो जायेगा. इसकी कुल लागत चार करोड़ 32 लाख रुपये है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही आवागमन की सभी बाधाओं को दूर कर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ताकि एक भी टोला, गांव सड़क विहीन नहीं रहे. इसके अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही रोजगार के अवसरों को भी नजरअंदाज नहीं किया जायेगा. इस मौके पर जिला पार्षद छोटू दास, भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, मनोज शर्मा, साकेत प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, मनोज सिंह, वाल्मीकि सिंह, चुन्नू सिंह, नवलेश सिंह, अमित सिंह, सम्राट कुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता समूह कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है