गुरारू. गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने बुधवार को करीब आठ करोड़ की राशि से बननेवाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें गुरारू प्रखंड के सोनडीहा गांव से मीठापुर गांव होते हुए इस्माइलपुर, स्टेट हाइवे 69 से मिदारपुर से देवकली हाइस्कूल तक व बरमा गांव से महुली गांव तक सड़क शामिल है. उद्घाटन के दौरान विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर व कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा. हमारे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं. उन्होंने ने कहा कि सोनडीहा गांव से मीठापुर गांव होते हुए मुख्य सड़क इस्माइलपुर तक जोड़ने वाली सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा काफी वर्षों से की जा रही थी, जिसे आज पूरा किया गया है. वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी दिख रही है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, राजद के वरीय नेता संजू यादव, पूर्व उपप्रमुख संजीत कुशवाहा, देवकली मुखिया विनोद यादव, देवकली पैक्स अध्यक्ष विक्रांत दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता मंटू यादव, परशुराम यादव, रिजवान आलम, अशफाक खां, जमील खां, श्याम बिहारी शर्मा, सीताराम शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है