Gaya News : गया जंक्शन पर हथियार के साथ चार गिरफ्तार
Gaya News : आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास लूटपाट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास लूटपाट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देशी बंदूक, चार जिंदा कारतूस, स्टील का चाकू, लोहे का पंच, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा के रहनेवाले सुमित कुमार, डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी के रहनेवाले छोटू कुमार उर्फ छोला, समीर उर्फ ओमकार व विकास कुमार के रूप में की गयी है. वहीं डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी का रहनेवाला बंटी राइडर मौके से फरार हो गया. गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक यार्ड के पास बैठे हुए हैं. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व अन्य जवान मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. त्वरित कार्रवाई करते हुए चारो अपराधियों को पकड़ा गया. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. आरपीएफ के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पितृपक्ष मेला को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है.
गिरफ्तार अपराधियों में कुछ पहले जा चुके हैं जेल
बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधियों में सुमित कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोला, समीर उर्फ ओमकार व फरार बंटी राइडर को पूर्व में 30 नवंबर 2022 को दो कट्टा व चोरी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उप निरीक्षक जावेद एकबाल द्वारा दिये गये लिखित शिकायत पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध में वर्ष 2022 में आरपीयूपी एक्ट के तहत कांड में मामला दर्ज किया गया था.
पिंडदानियों की सुरक्षा के लिए लगातार चलाया जा रहा अभियान
पितृपक्ष मेला को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर, ऑटो स्टैंड, बाइक स्टैंड, फुट ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म पर पिंडदानियों की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. वहीं अलग-अलग जगहों पर तैनात अधिकारी व जवानों से फीडबैक लिया जा रहा है. पिंडदानियों की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है