Gaya News : एक जनवरी से चलेंगी चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
Gaya News : महाकुंभ में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्टेशनों से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी बीच गया होकर भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.
गया. महाकुंभ में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्टेशनों से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी बीच गया होकर भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए एक जनवरी से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
गया होकर चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08425 भुवनेश्वर-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल एक, आठ व 22 जनवरी और पांच, 19 व 26 फरवरी, 2025 (बुधवार) को भुवनेश्वर से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08426 टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल तीन, 10 व 24 जनवरी और सात, 21 व 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर शनिवार को 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मंझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते होगा.गाड़ी संख्या 08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल छह व 20 जनवरी और 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को पुरी से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 20.15 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08418 टुंडला जंक्शन-पुरी कुंभ मेला स्पेशल आठ व 22 जनवरी और 19 फरवरी, 2025 (बुधवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर गुरुवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, अद्रा, भोजुडीह, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मंझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जायेगा.
डीडीयू जंक्शन होकर चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08314 तितलागढ़-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल नौ, 16 व 23 जनवरी और छह, 20 व 27 फरवरी, 2025 (गुरुवार) को तितलागढ़ से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 02.30 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08313 टुंडला जंक्शन-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल 11, 18 व 25 जनवरी और आठ, 22 फरवरी व एक मार्च, 2025 (शनिवार) को टुंडला जंक्शन से 05.00 बजे खुलकर रविवार को 11.00 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जायेगा.
गाड़ी संख्या 08530 विशाखापत्तनम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल नौ, 16 व 23 जनवरी और छह, 20 व 27 फरवरी, 2025 (गुरुवार) को विशाखापत्तनम से 17.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 04.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-विशाखापत्तनम कुंभ मेला स्पेशल 11, 18 व 25 जनवरी और आठ , 22 फरवरी व एक मार्च, 2025 (शनिवार) को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20.10 बजे खुलकर सोमवार को 03.25 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है