Gaya News : कोहरे के कारण जीटी रोड पर टकरायीं चार गाड़ियां, चालक हुआ घायल
Gaya News : स्थानीय थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह कोहरे के कारण एक-एक करके चार वाहन टकराये. इससे एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
आमस. स्थानीय थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह कोहरे के कारण एक-एक करके चार वाहन टकराये. इससे एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आमस थाने के सब इंस्पेक्टर प्रियनंदन आलोक ने बताया कि वाहनों की टक्कर में रामगढ़ निवासी ट्रक चालक मोहम्मद जुनैद घायल हो गया है. इससे शेरघाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कोहरा के कारण ट्रेलर से ट्रक टकराया और फिर दो छोटे वाहन भी एक एक कर टकरा गये. थोड़ी ही देर में छोटे वाहन को लेकर चालक भाग गये. ट्रक व ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद चालक ट्रक में फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान काफी देर तक जीटी रोड पर जाम का नजारा रहा. क्रेन की सहायता से वाहनों को जीटी रोड से हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है