Loading election data...

Gaya News : हज व उमराह के नाम पर टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी ने की एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

Gaya News : इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए हज व उमराह को लेकर मक्का-मदीना ले जाने के नाम पर शहर की एपी कॉलोनी में स्थित एक टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के द्वारा सैकड़ों लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:55 PM

गया. इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए हज व उमराह को लेकर मक्का-मदीना ले जाने के नाम पर शहर की एपी कॉलोनी में स्थित एक टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के द्वारा सैकड़ों लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. इस कंपनी के प्रोपराइटर के कामकाज से नाराज काफी संख्या में लोगों ने उसके दफ्तर को घेर लिया और रुपये लौटाने को लेकर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पर रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. लेकिन, स्थिति अनियंत्रित होता देख पुलिस पदाधिकारियों ने रामपुर थाने से दारोगा को बुलाया. तब दारोगा ने कंपनी के प्रोपराइटर को अपने साथ एक कमरे में ले गये और वहां पहुंचे शहर के कुछ बुद्धिजीवियों को उस कमरे में बुलाया. तब बातचीत शुरू हुई. इसमें शहर के कई वरीय चिकित्सक व शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े वरीय लोग भी शामिल हुए. इन लोगों का भी इस कंपनी में पैसा फंसा हुआ है. इस घटना को लेकर घंटों वहां मजमा लगा रहा. रात नौ बजे तक वहां काफी संख्या में लोग जमे रहे और हर व्यक्ति अपनी-अपनी बातें कर रहा था. वहां मौजूद लोगों का कहना था कि सबसे पहले इस कंपनी के प्रोपराइटर का पासपोर्ट पुलिस को सौंप दिया जाये, ताकि वह विदेश नहीं भाग सके. इसी बीच शहर के बुद्धिजीवियों की राय पर रामपुर थाने की पुलिस ने प्रोपराइटर का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया. वहां मौजूद बुद्धिजीवियों का एक पक्ष उस प्रोपराइटर से रुपये की वापसी कराने का तरीका खोज रहे थे, तो दूसरा पक्ष प्रोपराइटर के विरुद्ध रामपुर थाने में केस दर्ज करा कर जेल भेज देने की मांग रख रहे थे.

क्या कहते हैं रामपुर थानाध्यक्ष

रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की मौखिक शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है. अबतक किसी भी व्यक्ति ने टूर एंड ट्रैवल्स वाले के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पीड़ितों का कहना है कि अगर टूर एंड ट्रैवेल्स का प्रोपराइटर जेल चला गया, तो उन्हें पैसा कौन लौटायेंगा. वहीं, टूर व ट्रैवेल्स के प्रोपराइटर ने रामपुर थाने की पुलिस को लिख कर दिया है कि कुछ लोगों के पास उनका पैसा बकाया है. उनका पैसा वह लौटा रहे हैं. उन्हें किसी प्रकार का पुलिस से मदद नहीं चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के कार्यालय पर रामपुर थाने की पुलिस को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version