Gaya News : गर्भ ठहराने की दवा देने के नाम पर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी व छेड़खानी

Gaya News : चंदौती प्रखंड क्षेत्र के पीरबिगहा गांव की रहनेवाली एक महिला को गर्भ ठहराने की दवा देने के नाम पर महिला चिकित्सक के द्वारा 40 हजार रुपये की ठगी व सहयोगी के द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:09 PM

गया. चंदौती प्रखंड क्षेत्र के पीरबिगहा गांव की रहनेवाली एक महिला को गर्भ ठहराने की दवा देने के नाम पर महिला चिकित्सक के द्वारा 40 हजार रुपये की ठगी व सहयोगी के द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि शादी के तीन वर्ष बीत गये और उन्हें मातृत्व का सुख नहीं मिला, तो वह एक महिला चिकित्सक के पास गयी. इलाज के दौरान महिला चिकित्सक ने बताया कि उनके पति में ही गड़बड़ी है. दवा डालने से गर्भ ठहर जायेगा. इसमें 40 हजार रुपये खर्च आयेगा. महिला चिकित्सक के अनुसार 40 हजार रुपये जमा कर दवा डलवा लिया. लेकिन, एक महीने के बाद जांच करायी, तो गर्भ ठहरने का संकेत नहीं मिला. तब वह महिला चिकित्सक से संपर्क किया, तो उन्होंने समझा कर चला दिया. दोबारा उनसे रुपये मांगने क्लिनिक में गयी, तो उनके सहयोगी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज किया और छेड़खानी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान आसपास के लोग जुट गये तो महिला चिकित्सक व उनका सहयोगी वहां से भाग निकले. इधर, पीड़िता के बयान पर कोतवाली थाने के दारोगा ने महिला चिकित्सक व उसके सहयोगी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version