Gaya News : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफाॅर्म के जरिये 2.30 लाख रुपये की ठगी
Gaya News : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफाॅर्म के जरिये सामान की खरीद-बिक्री के दौरान दो लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
गया.ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफाॅर्म के जरिये सामान की खरीद-बिक्री के दौरान दो लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर शहर के टिकारी रोड के रहनेवाले सौरभ कुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित सौरभ ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट के बारे में सर्च करने के दौरान एक मोबाइल फोन नंबर से कॉल आया और वह जीएसटी सर्टिफिकेट, विजिटिंग कार्ड, प्रोडक्ट से संबंधित कैटलॉग व प्राइस लिस्ट भेजा. सब कुछ बातें हो गयीं, तो उसके बैंक खाते में दो लाख 30 हजार रुपये अलग-अलग माध्यमों से जमा कर दिया. पेमेंट ले लेने के बाद बताया गया कि एक सप्ताह में पैसा भेज दिया जायेगा. लेकिन, जब सामान नहीं आया तो उसके विजिटिंग कार्ड पर अंकित पते पर वाराणसी स्थित उसके दुकान पर गया. तब उसने फिर से ऑर्डर लिया और दो-चार दिन में सामान भेज देने की बात कही. इसके बाद भी सामान नहीं भेजा. बार-बार कॉल करने पर उसने कॉल भी रिसीव करना छोड़ दिया. इसके बाद भी उसके दुकान पर गया तो वहां उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी गयी. इधर, पीड़ित सौरभ के बयान पर कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है