19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जगह-जगह पाइपलाइन में लीकेज के चलते रोड पर बह जाता है गंगाजल

Gaya News : शहर में लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए हाल के दिनों पाइपलाइन बिछाया गया है. इसके सहारे लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जा रहा है.

गया़ शहर में लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए हाल के दिनों पाइपलाइन बिछाया गया है. इसके सहारे लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जा रहा है. नये पाइपलाइन के माध्यम से बिना किसी रुकावट के पानी पहुंचाने की कोशिश की गयी. लेकिन, फिलहाल स्थिति बहुत हद तक ठीक नहीं दिखती है. सुबह-शाम पानी सप्लाइ शुरू होते ही जगह-जगह पाइपलाइन में लीकेज के चलते पानी बहने लगता है. लोगों ने बताया कि शहर की कोई ऐसी सड़क या गली नहीं बचती है कि जिस रोड में लीकेज के चलते पानी नहीं बहता हो. सूचना देने के बाद भी लीकेज ठीक करने में कई दिन लगाया जाता है. इसके चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है. लोगों का कहना है कि निगम की जिम्मेदारी में रहने के समय वहां से सूचना देने पर ठीक कर दिया जाता था. अब बुडको के तरफ से एक एजेंसी को देखरेख की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. स्थिति बहुत ही बदतर हो गयी है. बुडको के इंजीनियर ने बताया कि सूचना मिलने पर एजेंसी को जानकारी देकर उसे ठीक करवाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें