Gaya News : दो दिसंबर से शुरू हो जायेगी दो विभागों में मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया

Gaya News : एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी के मरीजों की आज यानी दो दिसंबर से भर्ती के प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:00 PM

गया. एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी के मरीजों की आज यानी दो दिसंबर से भर्ती के प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि पहले से ही तय कर लिया गया है कि मौजूदा संसाधन में ही दो विभागों न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी के मरीजों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सीटीवीएस, नियोनेटोलॉजी से संबंधित मरीज का इलाज किया जाना है. लेकिन, सुपर स्पेशलिटी के लिए महज कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी में डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. अन्य चार विभाग में राज्य सरकार की ओर से डॉक्टर की तैनाती ही नहीं की गयी है. न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी व यूरोलॉजी में ही ओपीडी भी शुरू किया जा सका है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमंडल के वरीय अधिकारी ही इस प्रक्रिया की शुरुआत कर देंगे. इसके साथ ही दो दिसंबर से ही सफाई व खाना की जिम्मेदारी जीविका संभाल लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version