गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के नसेर गांव निवासी संतोष कुमार के 27 वर्षीय पुत्र आशुतोष रंजन उर्फ गुड्डू की मौत सड़क दुघर्टना में झारखंड के लोहरदगा में हो गयी. वह बीज कंपनी लोहरदगा में जॉब करता था. फरवरी में उसकी शादी थी. मौत के बाद खुशी मातम में बदल गयी. मौत की खबर से नसेर गांव में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि आशुतोष ड्यूटी के बाद अपने रूम जा रहा था. रास्ते में एक ट्रक धक्का मारकर भाग गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम तक नसेर पहुंचा. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आशुतोष अकेला भाई था, उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो गयी है. आशुतोष का अंतिम संस्कार भुरहा में किया जायेगा. पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, दांगी संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह दांगी, मृत्युंजय कुमार, मिथुन कुमार, रंजन यादव, आकाश आर्यन, रवि कुमार व चिकू कुमार व नारायण प्रसाद आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है